टेक कम्पनी poco ने POCO C65 Mobile किया लॉन्च: 8499 की कीमत मे 128 Gb Storage के साथ मिलेगा 50+2 MP Camera

टेक कम्पनी poco ने भारतीय बाजार मे POCO C65 Mobile को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कम्पनी ने 2 Colour ऑप्शन Matte Black और Pastel Blue मे देखने को मिल जाता है। POCO C65 Mobile मे आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच का HD Display देखने को मिल जाता है।

POCO C65 Mobile की रेट क्या रहने वाली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

POCO C65 मोबाइल को 3 अलग अलग स्टोरेज वैरिएंट मे लॉन्च किया है। इस फोन का सबसे सस्ता वैरिएंट 8499 मे 4+128 Gb के साथ देखने को मिल जाता है। दूसरा वैरिएंट 6+128 की प्राइस 9499 रहने वाली है। और तीसरा वैरिएंट 8GB+256GB की प्राइस ₹10,999 रुपये रहने वाली है।

POCO C65 Mobile phone कहा से Buy कर सकते है। और कब से buy कर सकते है ?

POCO C65 Mobile phone को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से 18 दिसंबर दिन मे 12 बजे से इस फोन को फ्लिपकार्ट से Buy कर सकते है।

POCO C65 Mobile phone मे क्या स्पेसिफिकेशन्स मिलने वाले है।

इस फोन मे 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच की FULL HD डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। और फोन की स्क्रीन पर गोरीला ग्लास देखने को मिल जाता है। इस फोन मे आपको 5000MH कि बैटरी और उसके साथ 18W का फास्ट चार्जर देखने को मिल जाता है। कैमरा की बात करे तो 50+2 MP का डबल कैमरा सेटअप दे रखा है। और फ़्रंट कैमरे 8 MP का दे रखा है। जिससे सेल्फी और विडिओ कॉल आसानी से किया जा सकता है। इस फोन मे कनेक्टिविटी 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, Bluetooth, USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिल जाता है।

POCO C65 Mobile phone का ओवरआल: Review

आप अगर नॉर्मल यूज के लिए फोन लेने की सोच रहे है, तो ये फोन ले सकते है। लेकिन अगर आपको फोन गेमिंग के लिए लेना है। तो ये आपके लिए नही है। फोन के लुक की बात करे, तो दिखने मे अच्छे लुक के साथ मिल जाता है। अगर आप कम बजट मे अच्छा फोन लेने की सोच रहे है। तो ये फोन आपको कम प्राइस मे ज्यादा फ्यूचर के साथ मिल जाता है।

1 thought on “टेक कम्पनी poco ने POCO C65 Mobile किया लॉन्च: 8499 की कीमत मे 128 Gb Storage के साथ मिलेगा 50+2 MP Camera”

Leave a Comment