6 Best Upcoming Electric Scooters In India 2024 जो 2024 में मचाएंगे धूम बस 95000 मे मिलेगा ये शानदार Electric Scooter

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KINETIC ZULU Electric Scooter : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने लांच कर दिया है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग भी चालू है। यह किनेटिक ग्रीन की तरफ से एक अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर है।इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ने इसको शानदार रेंज और फ्यूचर के साथ लांच किया है। इस स्कूटर में 2.1 वोट की मोटर दी गई है। जो 60 km/h की टॉप स्पीड देखने को मिल जाता है। काइनेटिक कम्पनी की और से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.27 किलोवाट की बैटरी दी गई है। यह बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 104 किलोमीटर की रेंज देगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने में आधे घंटे का समय लगेगा। इस स्कूटर के फ्यूचर की बात करें तो इसमें ऑटो कट चार्जर, डिजिटल स्पीड मीटर, साइड स्टैंड सेंसर बोर्ड लाइट देखने को मिल जाती है। इस KINETIC ZULU Electric Scooter एक्स शोरूम प्राइस 95000 है।

Honda Activa Electric Scooter : के बारे में तो यह जनवरी के अंदर लांच होने वाली है और कंपनी ने अभी इसको लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं किया लेकिन सूत्रों के अनुसार यह खबर निकल कर आ रही है होंडा अपनी पहली इलेक्ट्रिक एक्टिवा होंडा ईवी को लांच कर सकता है। जब भी बात स्कूटर की आती है तो इंडियन मार्केट में एक्टिवा का नाम सबसे पहले निकल कर आता है। क्योंकि एक्टिवा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी है। अब यह इलेक्ट्रिक वर्जन में लांच होने वाली है। होंडा कंपनी का यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। Honda Activa Electric Scooter के फ्यूचर में आपको फिक्स बैटरी सेटअप देखने को मिल जाएगा। इस स्कूटर में आपको 50 km/h की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी। Honda Activa Electric Scooter price की बात करें तो यह 1.10 lakh रह सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी जनवरी 2024 के अंदर लॉन्च कर सकती है।

Honda Activa Electric Scooter

TVS X Activa Electric Scooter : इस स्कूटर को कंपनी प्रीमियम मॉडल के साथ मार्केट में ला रही है। बात करें इसकी पावर रेंज की तो कंपनी स्कूटर में 4 किलो वाट की बैटरी देगी। जिसमे 105 km/h की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके साथ ही 4.4 किलोवाट बैटरी में 140 km/h की टॉप स्पीड के साथ देखने को मिल जाएगी। इस स्कूटर की बैटरी पुरा चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगेगा। इस स्कूटर की टॉप फ्यूचर की बात करें अपन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी देखने को मिल जाती है इसके साथ ही इसमें 10.2 इंच की स्मार्ट स्क्रीन देखने को मिल जाती है जिससे आप स्कूटी को ऑपरेट कर पाएंगे। किसी स्कूटर की डिलीवरी 2024 के शुरुआती महीना में शुरू हो जाएगी। इस TVS X Activa Electric Scooter की एक्स शोरूम प्राइस 2.59 लाख है।

TVS X Activa Electric Scooter

ATHER 450 APEX Electric Scooter : दर कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ATHER का यह सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। इस स्कूटर में 6.2 वाट की मोटर देखने को मिल जाएगी। और बैटरी की बात करें तो इसमें 3.7 किलोवाट की बैटरी देखने को मिल जाएगी। ATHER कम्पनी के APEX मॉडल मे कई इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी मार्केट में है। ATHER 450 APEX Electric Scooter price की बात करें तो यह 1.48 लाख रह सकती है बाकी इसके फ्यूचर और अपडेट पर डिपेंड करेंगा। इस कारण इसकी प्राइस कुछ ऊपर नीचे रह सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी मार्च 2024 से शुरू कर दी जाएगी।

Upcoming Electric Scooters 2024 जो मार्केट मे लगाएंगे आग।

ATHER 450 APEX Electric Scooter

SIMPLE DOT ONE Electric Scooter : यह simple energy electric scooter कंपनी की तरफ से लॉन्च होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कंपनी में चालू कर दी है। इनका सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आने के बाद धूम मचाई थी। इस कारण कम्पनी को इस स्कूटर से भी काफी उम्मीदें हैं। इस स्कूटर की मोटर 8.5 वाट की पिक पावर जेनरेट करेगी। जो इसे 105 km/h की टॉप स्पीड के साथ देखने को मिल जाएगी। इस स्कूटर मे बैटरी 3.7 किलोवाट की बैटरी मिल जाएगी। अभी सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस 99,000 है जो टॉप मॉडल के साथ इसे बढ़ाया जाएगा। इस स्कूटर की डिलीवरी 2024 मार्च अप्रैल महीने में कंपनी शुरू कर सकती है।

यह भी पढ़े: maruti suzuki wagonr price, review
SIMPLE DOT ONE Electric Scooter

BAJAJ CHETAK URBANE Electric Scooter : बजाज मोटर ने इलेक्ट्रिक स्कूटर में बजाज चेतक को पहले ही लॉन्च कर चुका है अब 2024 में बजाज चेतक का अपग्रेड वर्जन BAJAJ CHETAK URBANE Electric Scooter को लांच करेगा। इस स्कूटर में कंपनी बैटरी और रेंज को बढ़ा सकती है। अभी इसकी ऑफिशियल डिटेल्स कंपनी की तरफ से जारी नहीं की गई है लेकिन बताया जा रहा है कि कंपनी इसमे रेंज को बड़ा कर 110 km/h कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस 1.15 लाख रुपये है।

BAJAJ CHETAK URBANE Electric Scooter

Leave a Comment